Pages

Monday, November 23, 2015

इंटरनेट पर बड़ी फाइलें कैसे भेजें मुफ्त


2
फाइल ऑनलाइन मुफ्त भेजें

आम तौर पर हम फाइलों के आदान-प्रदान के लिए ईमेल का ही प्रयोग करते है, जहाँ पर हम किसी भी फाइल को ईमेल के साथ अटैचमेंट के रूप में जोड़ कर किसी को भी भेज सकते है|

ईमेल की भी अपनी सीमा है 


लेकिन यदि ऐसा हो कि जो फाइल हम भेजना चाहते है, उसकी साइज़ इतनी बड़ी हो कि उसे ईमेल से भेजना संभव हो क्यों कि ज्यादातर ईमेल सेवाप्रदाता फाइल साइज़ के लिए एक सीमा नियत करके रखते है|  

उन बड़ी फाइल को भेजने के लिए क्या करें?


आइये जानते है, ऐसी वेब सेवाओं के बारे में जो हमें बड़ी साइज की फाइल इंटरनेट पर किसी को भी भेजने की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराती है:
  1. https://www.wetransfer.com/ - 2GB तक की फाइल को किसी को भी मुफ्त भेजने के लिए उपलब्ध वेब सेवा 
  2. https://onedrive.live.com/ -  माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवा के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर की फाइलों को ऑनलाइन सहेज और साझा कर सकते है
  3. https://www.justbeamit.com/ - फाइल शेयर करने का सबसे तेज तरीका, बिना कोई अकाउंट बनायें | बस फाइल को यहाँ ड्रैग-ड्राप करें और "Create Link" पर क्लिक करें|  
  4. http://www.dropsend.com/  - 8 GB तक की फाइल भेजने के लिए 
  5. https://transfer.pcloud.com/ - 5GB तक की फाइल मुफ्त भेजने के लिए 
  6. https://infinit.io/ - बिना किसी साइज़ सीमा के छोटी बड़ी सभी फाइल भेजने के लिए सॉफ्टवेर 
  7. https://www.plustransfer.com/ - बिना अकाउंट बनाये करें 1 GB तक की 2 फाइल भेजने के लिए
  8. http://www.gigatransfer.com/ - 5GB तक की फाइल ऑनलाइन भेजने या स्टोर करके रखने के लिए 
Source: http://www.hindiinternet.com/