Pages

Saturday, June 11, 2011

हिंदी टाइप सिखाते हैं ये ट्यूटर

कंप्यूटर पर मानक (स्टैंडर्ड) हिंदी टाइपिंग का अभ्यास कराने वाले कुछ सॉफ्टवेयर हैं, जिन पर रोज एक घंटे प्रैक्टिस की जाए तो एक हफ्ते में इनस्क्रिप्ट टाइपिंग सीखी जा सकती है। ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेयरों के बारे में बता रहे हैं बालेन्दु शर्मा दाधीच :

ज्यादातर यूजर कंप्यूटर का इस्तेमाल पहले शुरू करते हैं, टाइपिंग का नंबर बाद में आता है। वे कीबोर्ड पर छपे अक्षरों को देख-देखकर एक या दो उंगलियों से टाइप करने लगते हैं और धीरे-धीरे टाइपिंग का अभ्यास भी हो जाता है, लेकिन टाइपिंग का यह तरीका सही नहीं है। सही तरीका है - टच टाइपिंग, जिसमें सभी उंगलियों की कोई न कोई भूमिका होती है। थोड़ा अभ्यास करने पर कोई भी यूजर टच टाइपिंग में माहिर हो सकता है और उसके बाद टाइपिंग के लिए कीबोर्ड पर निगाह रखने की जरूरत नहीं होती।

अगर आप हिंदी यूजर हैं तो आपके लिए टच-टाइपिंग का अभ्यास और भी जरूरी है क्योंकि ज्यादातर कीबोर्ड पर देवनागरी लिपि के अक्षर नहीं होते। ऐसे में लोग ट्रांसलिटरेशन टाइपिंग पद्धति इस्तेमाल करते हैं, जिसके तहत रोमन अक्षर टाइप करके हिंदी में नतीजे हासिल किए जाते हैं, लेकिन यह एक जुगाड़ू ही है।

हिंदी में काम करने का स्टैंडर्ड तरीका है - इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड लेआउट, जिसे खासतौर पर भारतीय भाषाओं में काम करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। हिंदी में काम करने वाले हर कंप्यूटर में यह की-बोर्ड 'डिफॉल्ट' आधार पर होता है और ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी यही तरीका चलता है। इसमें एक्सपर्ट हो गए तो समझिए आपने डिजिटल दुनिया में भाषाई रुकावटों की एक बड़ी दीवार गिरा दी।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक इनस्क्रिप्ट ट्यूटर
माइक्रोसॉफ्ट की भाषा इंडिया वेबसाइट (www.bhashaindia.com) पर उपलब्ध इंडिक इनस्क्रिप्ट ट्यूटर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। यह इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड स्टैंडर्ड लेआउट (की-बोर्ड पर कुंजियों की स्थिति) आदि के बारे में बुनियादी जानकारी मुहैया कराता है और यूजर्स को इनस्क्रिप्ट में छोटे-छोटे शब्द और वाक्य लिखने की प्रैक्टिस कराता है। हालांकि इसमें मौजूद सामग्री और सुविधाएं बेहद सीमित हैं और अभ्यास के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं है, फिर भी दूसरे सॉफ्टवेयरों के जरिए असली अभ्यास शुरू करने से पहले तैयारी के रूप में इसे आजमाया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर को यहां से डाउनलोड करें tinyurl.com/3h37vaf

सीडैक का इनस्क्रिप्ट टाइपिंग ट्यूटर
भारतीय भाषाओं में कई अच्छे सॉफ्टवेयर विकसित करने वाले संस्थान सीडैक (पुणे) ने DOS ऑपरेटिंग सिस्टम के जमाने में एक इनस्क्रिप्ट टाइपिंग ट्यूटर विकसित किया था, जो आज भी उसकी वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह विंडोज एक्सपी और विंडोज 2000 में तो ठीक काम करता है, लेकिन विंडोज विस्टा और विंडोज 7 में नहीं चलता। इसे जिप फाइल के रूप में यहां से डाउनलोड किया जा सकता है : tinyurl.com/3lz63le

फाइल अनजिप करने के बाद बनने वाली कई फाइलों में से KBDTUT.EXE पर डबल क्लिक करके टाइपिंग ट्यूटर चलाया जा सकता है। ष्ठह्रस् ऑपरेटिंग सिस्टम की परंपरागत काली स्क्रीन में खुलने वाले इस सॉफ्टवेयर में अक्षरों, संयुक्ताक्षरों, शब्दों, वाक्यों और पैराग्राफ का अभ्यास करने के ऑप्शन हैं। इनका इस्तेमाल करते हुए यूजर को धीरे-धीरे इनस्क्रिप्ट स्टाइल में टच-टाइपिंग का अंदाजा हो जाता है।

आसान
सीके टेक्नॉलजीज द्वारा विकसित 'आसान' सिलसिलेवार ढंग से टाइपिंग सीखने का अच्छा जरिया है। इसमें हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी टाइपिंग के अभ्यास और कुछ टाइपिंग गेम भी दिए गए हैं जो अभ्यास को दिलचस्प बनाते हैं। इसमें सबसे पहले टाइपिंग के बुनियादी तौर-तरीकों की जानकारी दी गई है और उसके बाद कीबोर्ड की अलग-अलग लाइनों में आने वाले कैरेक्टर्स का अभ्यास कराया जाता है। कुल 14 पाठ हैं और सभी पाठ पूरे होने के बाद यूजर टेस्ट देकर खुद को जांच सकता है। इसे यहां से डाउनलोड किया जा सकता है tinyurl.com/3vmh48y

स्पर्श
यह भी एक टच-टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जो हिंदी यूजर्स को मानक हिंदी की-बोर्ड (इनस्क्रिप्ट) के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करता है। यह न सिर्फ इनस्क्रिप्ट की खूबियों से परिचित कराता है, बल्कि टाइपिंग सीखने की प्रक्रिया में दिलचस्पी बनाए रखता है। किसी भी सॉफ्टवेयर को सीखने का सबसे आसान और सही तरीका है - उस पर काम शुरू कर देना। 'स्पर्श' इसी सिद्धांत पर काम करता है। इसमें यूजर अभ्यास के दौरान ही अपने प्रदर्शन को जांच भी लेता है। की-बोर्ड की एक-एक लाइन में आने वाले अक्षरों को आधार बनाकर ये अभ्यास बनाए गए हैं। 'स्पर्श' में कुल मिलाकर 45 ट्यूटोरियल-कम-प्रैक्टिस पेज हैं।

स्पर्श इंस्टॉल करने से पहले कंप्यूटर में microsoft.net framework इंस्टॉल होना जरूरी है। यह माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर फ्री उपलब्ध है। इसे यहां से हासिल कर सकते हैं : tinyurl.com/wazdteg

इस फ्रेमवर्क को इंस्टॉल करने के बाद 'स्पर्श' को इस पते से डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए : Balendu.com/sparsh

हिंदी टाइपिंग ट्यूटर्स का इस्तेमाल करके कंप्यूटर की-बोर्ड पर हाथ जमा लीजिए। आप पाएंगे कि हिंदी कंप्यूटिंग की दुनिया अब जटिल नहीं रही।

No comments:

Post a Comment