Pages

Friday, September 2, 2011

टॉप 5 सॉफ्टवेयर डाउनलोड वेबसाइट्स

सॉफ्टवेयर , गेम , ड्राइवर्स और कंप्यूटर यूटिलिटी डाउनलोड करने की जरूरत जब-तब पड़ती रहती है। कुछ खास वेबसाइट्स फ्रीवेयर , शेयरवेयर और चार्जेबल सॉफ्टवेयर्स के स्टोर के रूप में काम करती हैं , जहां से आप जरूरत के हिसाब से चीजें डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ वेबसाइट्स पर सॉफ्टवेयर्स के अलग-अलग एडिशन के बारे में जानकारी , खबरें और रिव्यू भी उपलब्ध हैं ,जो यूजर का काम आसान बनाते हैं।

http://www.cnet.com/: इसे दुनिया की सबसे बड़ी डाउनलोड वेबसाइट माना जाता है। हालांकि आप इसे एक बड़ा तकनीकी पोर्टल भी कह सकते हैं क्योंकि तकनीकी दुनिया की खबरें , प्रॉडक्ट इन्फॉर्मेशन , रिव्यू , टिप्स और तकनीकी विडियो जैसी सामग्री यहां खूब दिखती है। अलबत्ता , इसका डाउनलोड सेक्शन भी बहुत अच्छा ,बड़ा और अच्छी तरह ऑर्गनाइज किया गया है। यहां कोई भी सॉफ्टवेयर ढूंढना बहुत आसान है। इसका फाइल सर्च इंजन सबसे अच्छा माना जाता है। ज्यादातर प्रॉडक्ट्स पर यूजर्स के साथ-साथ एडीटर्स भी स्टार रेटिंग्स देते हैं।


http://www.zdnet.com/ : सीनेट और जेडडीनेट को एक ही समूह चलाता है और दोनों के बुनियादी ढांचे में काफी समानता भी है। जेडडीनेट के डाउनलोड सेक्शन में तीन कैटिगरी के सॉफ्टवेयर प्रमुखता से दिखाए गए हैं: सबसे लोकप्रिय , सबसे ताजा और सबसे ज्यादा खोजे गए। आम यूजर की जरूरत के ज्यादातर सॉफ्टवेयर इन्हीं कैटिगरी में दिख जाते हैं। अगर अपना पसंदीदा सॉफ्यवेटर यहां न दिखे तो इसकी डायरेक्टरी को आजमाएं ,जिसमें बिजनेस सॉफ्टवेयर , कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर , ब्राउजर्स , ड्राइवर्स , डेस्कटॉप , डिवेलपर टूल्स जैसी कैटिगरी और सब-कैटिगरी में अनगिनत सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। यहां स्टार रेटिंग और यूजर कमेंट्स की कमी खलती है , लेकिन किसी सॉफ्टवेयर के पेज पर दूसरे मिलते-जुलते सॉफ्टवेयर्स को सुझाने की सुविधा अच्छी है।

http://www.softpedia.com/ : रोमानिया से चलाई जा रही सॉफ्टपीडिया न सिर्फ डाउनलोड के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती है , बल्कि तकनीक , साइंस , सेहत और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों पर खबरें भी देती हैं। यहां पर सॉफ्टवेयर्स को विंडोज , गेम्स , ड्राइवर्स , लिनक्स , मैक , स्क्रिप्ट्स जैसी कैटिगरी में बांटा गया है। हर कैटिगरी में मौजूद सॉफ्टवेयर्स की सूची देखने के लिए तीन व्यूइंग मोड मौजूद हैं- नॉर्मल , फ्रीवेयर और शेयरवेयर। यूजर्स द्वारा सॉफ्टवेयर्स को दी जाने वाली स्टार रेटिंग्स , यूजर कमेंट्स और '100 त्न क्लीन गारंटी ' जैसे फीचर्स ने इसे लोकप्रिय बनाया है।

http://www.tucows.com/ : इसका कलेक्शन बहुत बड़ा है और फास्ट डाउनलोड के लिए दुनिया के कई देशों में मिरर वेबसाइटें भी बनाई गई हैं ताकि आप अपने आसपास के सर्वर से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकें। सॉफ्टवेयर्स की क्वॉलिटी को जाहिर करने के लिए ' काउ रेटिंग्स ' दी जाती हैं। यह वेबसाइट बहुत-सी पार्टनर वेबसाइट्स के साथ मिलकर काम करती है , जिससे इसका बेस काफी बढ़ गया है। इसे इंटरनेट के जरिए फ्रीवेयर और शेयरवेयर सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाली शुरुआती साइट्स में गिना जाता है। विंडोज , मैक , लिनक्स , मोबाइल , फ्रीवेयर और विडियो जैसी कैटिगरी में उपलब्ध सॉफ्टवेयर्स को ढूंढने के लिए डायरेक्टरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और सर्च सुविधा का भी। साइट ' फीचर्ड सॉफ्टवेयर ' के तहत कुछ क्वॉलिटी सॉफ्टवेयर्स को प्रमुखता से दिखाती है।

http://filehippo.com/ : फ्रीवेयर और शेयरवेयर के साथ-साथ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर्स को भी शामिल करना इसकी खासियत है। फाइलहिप्पो फ्री डाउनलोड चेकर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके आप सॉफ्टवेयर्स के नए संस्करणों के बारे में जानकारी पा सकते हैं और उन्हें अपडेट रख सकते हैं। यहां पर फिलहाल सिर्फ विंडोज से जुड़े सॉफ्टवेयर ही मिलते हैं। इसका इंटरफेस बहुत आसान है और होमपेज पर ही सॉफ्टवेयर्स की कैटिगरी और लिस्ट दिख जाती हैं। हालांकि यह सॉफ्टवेयर्स को रेटिंग तो नहीं देती , लेकिन यूजर्स की प्रतिक्रियाएं बहुत काम की हैं।

बाशदा

No comments:

Post a Comment