Pages

Thursday, June 14, 2012

बिजली की समस्या है तो उठाइए फोन और डायल कीजिए ये नंबर!

अजमेर.शहरवासी बिजली संबंधी समस्याओं के लिए अब सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे। डिस्कॉम की ओर से शिकायत दर्ज करने के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही लोग एईएन स्तर के इंजीनियरों को अपनी परेशानी से अवगत करा सकेंगे। एक्सईएन मुकेश ठाकुर ने शहरी क्षेत्र के सभी एईएन एवं जेईएन को तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

इन नंबरों पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत: 

हजारी बाग सब डिवीजन-1 में 2460911, एईएन 9413391614, हाथीभाटा सब डिवीजन-2 में 2440480, एईएन 9413391615,सब डिवीजन-3 में 2431708 एईएन 9413391616, वैशाली नगर सब डिवीजन-5 में 2641797 एईएन 9413391619, शास्त्री नगर सब डिवीजन में 2432603 एईएन 9414068413, परबतपुरा सब डिवीजन-4 में 2695297, एईएन 9413391618,मेयो कॉलेज सब डिवीजन 2660797 एईएन 9414068369, मदार सब डिवीजन में 2670763 तथा एईएन 9413391620 के नंबरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment