Pages

Tuesday, June 9, 2015

बिना किसी सोफ्टवेयर के फोल्डर को पासवर्ड सुरिक्षित बनाएँ



मैं पहले भी एक पोस्ट लिख चूका हूँ , जिसमे बताया था कि बिना किसी सोफ्टवेयर के किसी फोल्डर को लॉक कैसे करें | उसमे थोडा और परिवर्तन करके अब उसे पासवर्ड सुरिक्षित बनाने का तरीका यहाँ दिया है |अपने फोल्डर को किसी दूसरे व्यक्ति से बचाने के लिए अपने फोल्डर को सुरिक्षित रखने के लिए ढेरों सोफ्टवेयर मौजूद है | पर आईये यहाँ देखते है कि यह काम हम बिना किसी सोफ्टवेयर के कर सकते है |

सबसे पहले आपको एक .bat file (बैट फाइल) बनानी पड़ेगी, जिसके लिए नीचे दिया गये कोड को कॉपी करके नोटपेड में ज्यों का त्यों पेस्ट कर दीजिए | बस Password Here की जगह पर अपना पासवर्ड लिखना है |

Quote: cls
@ECHO OFF
title Folder Private
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Private goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Private "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%== password here goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Private
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Private
echo Private created successfully
goto End
:End



2. अब इस फाइल को “Key.bat”. नाम से सेव कर दीजिए | बस हो गया | अब आप जब इस फाइल पर डबल क्लिक करेंगें तो एक स्वतः फोल्डर “Private” नाम से बन जायेगा |

बस आपको सारा अपना डाटा (जिसे आप सुरिक्षित रखना चाहते हो) को इस फोल्डर में डाल दीजिए |अब जब आपको फोल्डर को लॉक करना होतो Key.bat फाइल पर डबल क्लिक कीजिये |फोल्डर सुरिखित एवं छुप जाएगा | एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा , तो “y” प्रेस कर दीजिए |

अब जब आपको अपने फोल्डर को खोलना होतो उसी फाइल Key.bat पर फिर से डबल क्लिक कीजिये , अब आपसे एक पासवर्ड पूंछा जायेगा, जोकि आपने फाइल बनाते समय दिया था |

ये तो हो गया तरीका :

अब यहाँ एक बात हो सकती है , अगर कोई व्यक्ति थोडा थोडा ज्यादा चालाक हुआ तो वो आपकी बैट फाइल पर राईट क्लिक करके उसे नोटपेड के साथ खोलकर आपके पासवर्ड को जान सकता है , तो अब ऐसी स्थिति में क्या किया जाये ?

मैं बताता हूँ ….आप अपनी बैट फाइल तो एक्जिक्युटेबल (.exe) में बदल दीजिए, इसके लिए आपको एक छोटा सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Bat to Exe converter

बस इस एप्लीकेशन को रन कर लीजिए, और अपनी Key.bat फाइल को key.exe फाइल में कम्पाईल कर लीजिए | और पुरानी Key.bat फाइल को डिलीट कर दीजिए |

अपने मोबाइल को पीसी के वेब-कैम की तरह यूज करें




जी हाँ अगर आपके पास वेब-केम नहीं है, और आप इंटरनेट पर विडियो चैट, विडियो कांफेरेंसिंग, या विडियो कैप्चरिंग करना चाहते है, तो एक बढ़िया “जुगाड’ है आप अपने मोबाइल फोन (Symbian Series 60) के कैमरे को अपने पीसी के वेब-केम के स्थान पर यूज कर सकते है |

इसके लिए आपको एक टूल डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसमे दो एप्लिकेशन होंगें एक आपके पीसी पर इंस्टाल होगा और दूसरा आपके मोबाइल पर |

ये एप्लीकेशन आप फ्री में यहाँ से डाउनलोड कर सकते है | हाँ इसके लिए आपके पीसी तथा मोबाइल फोन में ब्लूटूथ की सुविधा होनी चाहिए |

अगर आप यूएसबी केबल से कनेक्ट करना चाहते है तो एक दूसरा एप्लीकेशन है : Mobiola® Web Camera जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |

इसी तरह का एक और एप्लीकेशन है जो एक बंगलौर की सोफ्टवेयर कम्पनी द्वारा बनाया गया है :- WWIGO (Webcam Wherever I GO जिसे “वीगो” कहते है, आप इसे यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |

मेरे हिसाब से Mobiola® Web Camera बढ़िया है, वैसे आप तीनों में से किसी एक को ट्राई करके देख सकते है |

बहुत ही सीक्रेट “विंडोज रन कमांड्स” जोकि आपकी प्रोडक्टविटी को काफी बढ़ा सकते है |

कंप्यूटर युग में वैसे तो “माउस” के आने से क्रांतिकारी परिवर्तन आये है, अगर “स्पीड” के मामले में देखा जाए तो “कीबोर्ड” की सहायता से काम करना काफी उपयुक्त रहता है| कई सारे “-शोर्ट-कट” कीज का जिनको जाकर आप “माउस” की कम से कम सहायता ले सकते है| कुछ तो “बेसिक” है, जो कि लगभग सभी को आते होंगे| कुछ “एडवांस्ड”…चलो यहाँ हम कुछ ऐसे ही “रन कमांड्स” यानि जो (Start--->Run) से एक्जीक्यूट होती है |

वैसे आप (Start--->Run) तक पहुँचने के लिए कीबोर्ड शोर्ट-कट की (Windows Key+ R) की सहायता ले सकते है, मैं तो कहता हूँ, लीजिए .


विवरण कमांड शोर्ट-कट जोकि आपको Start--->Run(Windows Key+ R) में लिखना है |
१. Bluetooth Transfer Wizard (ब्लूटूथ डिवाईस और कंप्यूटर के बीच कोई फाइल ट्रांसफर करने के लिए विजार्ड) fsquirt



२. Clipboard Viewer clipbrd
३. Add/Remove Programs (कोई भी इंस्टाल सोफ्टवेयर या प्रोग्राम को एड करने या हटाने के लिए) appwiz.cpl
४. Add Hardware Wizard hdwwiz.cpl
५. Calculator calc
६. Date/Time Properties timedate.cpl
७. Direct X Troubleshooter (डाईरेक्ट एक्स से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु)
dxdiag
८. Disk Cleanup Utility (डिस्क पर पुरानी या जंक फाईल्स को हटा का स्पेस फ्री करने हेतु)
cleanmgr
९. Disk Defragment (एक्सेस स्पीड को बढ़ाने के लिए डिस्क की फाईल्स को पुनःव्यवस्थित करने हेतु)
dfrg.msc
१०. Disk Management diskmgmt.msc
११. Display Properties (जो परिणाम आपको डेस्कटॉप पर राईट क्लिक—>properties) करके मिलता है|)
control desktop या desk.cpl या control color

१२. Dr. Watson System Troubleshooting Utility drwtsn32
१३ Event Viewer eventvwr.msc
१४. Folders Properties (किसी हाईड को शो कराने के लिए, या जो परिणाम आपको My Computer--->Tools--->Folder Options में जाकर मिलता है)
control folders
१५. Fonts fonts
१५. Game Controllers joy.cpl
१६. Group Policy Editor (XP Prof) gpedit.msc
१७. Internet Properties (जो परिणाम आपको Internet Explorer--->Tools--->Internet Options में जाकर मिलता है) inetcpl.cpl
१८. Keyboard Properties control keyboard
१९ Local Users and Groups lusrmgr.msc
२०. Microsoft Chat (अधिक जानकारी क्लिक करके जान लीजिए) winchat
२१. Mouse Properties control mouse या main.cpl
२२. Network Connections control netconnections या ncpa.cpl
२३ On Screen Keyboard बहुत ही जबर्दस्त osk
२४. Performance Monitor perfmon
२५. Phone and Modem Options telephon.cpl
२६. Printers and Faxes control printers
२७. Regional Settings intl.cpl
२८. Remote Desktop (ज्यादा जानकारीयहाँ से लेलें) mstsc
२९. Removable Storage ntmsmgr.msc
३०. Shared Folders fsmgmt.msc
३१. Sounds and Audio mmsys.cpl
३२. System Configuration Editor sysedit
३३. System Configuration Utility (बहुत की जरुरी यूटिलिटी, अधिक जानकारीयहाँ है|)
msconfig
३४ System Properties sysdm.cpl
३५ Task Manager taskmgr
३६ Telnet Client telnet
३७. Utility Manager utilman
३८ Windows Firewall firewall.cpl
३९ Windows XP Tour Wizard tourstart
४०. Wordpad write




ये तो थी कुछ एडवांस्ड कमांड्स जोकि कम लोगों को पता होती है | अब नीचे कुछ कॉमन कमांड्स दे रहा हूँ | या जिनकी जरूरत कम पड़ती है |


Automatic Updates wuaucpl.cpl
Free Cell Card Game freecell
Hearts Card Game mshearts
Spider Solitare Card Game spider
Minesweeper Game winmine



System File Checker Utility (Scan Immediately)

sfc /scannow


System File Checker Utility (Scan Once At Next Boot)

sfc /scanonce


System File Checker Utility (Scan On Every Boot)

sfc /scanboot


System File Checker Utility (Return to Default Setting)

sfc /revert


System File Checker Utility (Purge File Cache)

sfc /purgecache


System File Checker Utility (Set Cache Size to size x)

sfc /cachesize=x



IP Configuration (Display Connection Configuration)

ipconfig /all


IP Configuration (Display DNS Cache Contents)

ipconfig /displaydns


IP Configuration (Delete DNS Cache Contents)

ipconfig /flushdns


IP Configuration (Release All Connections)

ipconfig /release


IP Configuration (Renew All Connections)

ipconfig /renew


IP Configuration (Refreshes DHCP & Re-Registers DNS)

ipconfig /registerdns


IP Configuration (Display DHCP Class ID)

ipconfig /showclassid


IP Configuration (Modifies DHCP Class ID)

ipconfig /setclassid




अगर जानकरी काम की लगी हो तो, “कुछ न कुछ जरूर कहिये” , क्यूंकि इससे “उत्साह” बढ़ता है |

Hindi subtitle for English Movies

जैसा की मैंने आपको "Tech-QA" से आपको पहले भी परिचय कराया था, जोकि मेरा एक छोटा सा प्रयास था, कि "हिंदी" में ही तकनीकी समस्यायों का समाधान मिल सके | परिणाम काफी बढ़िया रहा ..कई लोग जुड़े ...अब ये संख्या 98 तक पहुँच चुकी है | तो वहीँ पर कल "सोनू" भाई ने सवाल पूछा था, कि कैसे English movies को हिंदी में कन्वर्ट किया जा सकता है | मैं कोई सटीक उत्तर तो नहीं दे पाया, शायद Dubbing  software से जुड़ा हो |  अगर आपको ऐसा कोई तरीका पता हो तो जरूर बताईये |
पर मैंने इसका एक दूसरा उपाय सुझाया है, वो हैं subtitle के जरिये |
वहां यहाँ भी साझा कर रहा हूँ |
Subtitles जिससे आप आवाज को अपनी भाषा में पढ़ सकते है, जिसे लिखित भाषांतर देना भी कहते है |
इसके लिए आपको मूवी के लिए Subtitles ढूंढ़नी होती है  उसके लिए एक बढ़िया और सरल सोफ्टवेयर बता रहा हूँ |
subtitles-379173-1279099547
Subtitles 1.1
Download Link: subtitles.com.br/subtitles.htm
इन्स्टाल कर लेने के बाद, मूवी फाईल पर जब आप राईट क्लिक करेंगें,
तो आपको किस भाषा में Subtitles सर्च करना है, उसका आप्शन मिलेगा ..(हिंदी
भी है)
सर्च कर लीजिये ..डाउनलोड कीजिये
अगर आप VLC Player इस्तेमाल करते है तो,  video-> subtitle Track --> Load file.
Subtitles search
करने के विकल्प और भी हैं, जैसे
opensubtitles.org/
www.subs.to/
www.subtitlesync.com.ar/en
www.5sub.com/
anysubs.com/
www.divxsubtitles.net/
एक और सोफ्टवेयर:
SubtitleSearch

How to Hide whatsapp image from Gallery

WhatsApp अब लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दैनिक संपर्क, संवाद , शेयरिंग और चैटिंग का माध्यम बन चुका है, इसमें कोई दोराय नहीं है ।
अब जब ये फ्रेंड्स, फैमिली और वर्क लाइफ सभी से जुड़ चुका है, तब कई बार ऐसी परिस्थितयां आ जाती है, जब आपका कोई न कोई फ्रेंड आपकी प्राइवेसी को ताक पर रखकर, आपको कुछ ऐसी तस्वीरें (Images) या विडियो (Video) शेयर कर देतें है, जो आपके फैमिली सदस्य के सामने आपको असहज स्थिति में डाल सकतें हैं ।
अब ऐसी स्थिति में आपके पास एक विकल्प है कि गैलरी (Gallery) को ही लॉक कर दिया जाए, पर इस अवस्था में आप और भी शक के घेरे में आ सकते हो ..
दूसरा विकल्प बचा, कोई ऐसा तरीका हो जिससे सिर्फ WhatsApp Images और videos लॉक हो जाएँ , वो भी बिना किसी एप्प के ।
चलो, दूसरा विकल्प ही बताते हैं ...आपको
इसके लिए आपके पास एक File Explorer app होना चाहिए, जो लगभग सभी फोन में होता ही है, मैं यहाँ ES File Explorer के जरिये आपको बता रहा हूँ ।
1. File Explorer ओपन कीजिये और वहां से आप Home-> sdcard-> WhatsApp > Media ->WhatsApp Images फोल्डर तक पहुँचिये ।
 7 June 2015 84534 am IST
2. फोल्डर के अंदर .nomedia नाम से एक नई फ़ाइल बना लीजिये ।
7 June 2015 91301 am IST
या फिर सिर्फ "WhatsApp Images" फोल्डर को ही ".WhatsApp Images" नाम से रीनेम कर दीजिये ।
इसके बाद आपको गैलरी में कोई WhatsApp images नही दिखेगीं । पर ध्यान रहें ये images रहेंगी आपके फोन में ही ...इन्हें आप इसी फोल्डर (File Explorer के जरिये) आकर देख सकतें है ।
अगर आपको फिर से ये फोल्डर गैलरी में दिखाना है तो उक्त फ़ाइल (.nomedia) डिलीट कर दीजिये, अगर साधारणतः ये फ़ाइल आपको दिखे नही, इसका मतलब ये hide होगी, उसको unhide करने के लिए Es File Explorer के Main Menu  के Tool आप्शन से unhide कर सकतें हैं ।

Monday, June 8, 2015

Mobile Location Tracker

मोबाइल लोकेशन ट्रैकर एंड्रॉइड के लिए एक बेहतरीन ऐप है जिसके जरिए आसानी से अपना फोन ट्रैक किया जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि ये ऐप तब भी काम करता है जब स्मार्टफोन का GPS ऑफ हो। जब भी आप इस ऐप को डाउनलोड करें तो सेटिंग्स के करते समय टाइम इंटरवल सेट कर दें। ये टाइम इंटरवल वो समय होगा जिसके बीच फोन की लोकेशन रिकॉर्ड की जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपने 5 मिनट का टाइम इंटरवल सेट किया है तो हर पांच मिनट बाद फोन की लोकेशन ट्रेस होगी और डाटा सेव कर लिया जाएगा।.


इस ऐप के जरिए अपनी करेंट लोकेशन एक क्लिक के जरिए शेयर की जा सकती है। अगर फोन खो जाए तो अपने परिवार वालों के फोन के जरिए अपना फोन ट्रैक किया जा सकता है। ये ट्रैकिंग ऐप अपने परिवार और दोस्तों के फोन की जानकारी रखने के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। खबर बनाने तक इस ऐप को गूगल प्ले पर 60,514 लोग रेटिंग दे चुके थे। 3.0MB साइज का ये ऐप गूगल प्ले से अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

ये ऐप फोन के गुम हो जाने के बाद भी उसकी एक्जेक्ट लोकेशन का पता लगाने में मदद करता है। बाकी सभी ऐप्स की तरह इस ऐप के लिए भी जरूरी है कि ये फोन में पहले से ही इंस्टॉल्ड हो। ये डिवाइस मैनेजर एक्जैक्ट लोकेशन का पता लगाने की कोशिश करता है इसके लिए फोन में मौजूद GPS सेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार एकदम सही जानकारी ना भी मिले तो भी फोन की आखिरी एक्जैक्ट लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर को डाउनलोड करने के बाद सेटिंग्स करके अपने फोन को गूगल अकाउंट से कनेक्ट किया जा सकता है। एक बार गूगल अकाउंट से कनेक्ट होने पर जितनी बार भी एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर एक्टिवेट होगा उतनी बार यूजर के गूगल अकाउंट पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने गूगल अकाउंट के जरिए खोए हुए डिवाइस का पिन कोड चेंज कर सकते हैं और फोन का पूरा डाटा भी डिलीट कर सकते हैं। खबर बनाने तक गूगल प्ले पर इस ऐप को 268,384 लोग रेटिंग दे चुके थे। 1.9MB साइज के इस ऐप को गूगल प्ले से 5 लाख से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं।

Find My Phone (Windows Phone)

ये ऐप विंडोज फोन के लिए है। ये विंडोज 7 और विंडोज 8 फोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार ये ऐप डाउनलोड कर लिया जाए तो WindowsPhone.com से इसे कनेक्ट किया जाता है। इसके बाद फोन की लोकेशन किसी भी जगह से ट्रैक की जा सकती है। इसके अलावा, फोन का डाटा लॉक किया जा सकता है, डिलीट किया जा सकता है फोन को साइलेंट से रिंग टोन मोड में डाला जा सकता है।

खोए हुए डिवाइस को लोकेट करने के लिए WindowsPhone.com पर जाकर फोन को मैप्स में लोकेट कर सकते हैं।
Find My iOS:

आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए एक खास ऐप डिजाइन किया गया है जो फोन के खो जाने पर उसकी लोकेशन के बारे में बताता है। Find My iPhone ऐप सिर्फ ios यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
यह ऐप एप्पल आईट्यून स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में ios 5 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इसी के साथ ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एप्पल की icloud सर्विस का इस्तेमाल करना भी जरूरी होगा। यह सर्विस iCloud.com से डाउनलोड की जा सकती है।

इस सर्विस को आईफोन में डाउनलोड करने के बाद अपने फोन से एप्पल आईडी बनानी होगी। इसके बाद जब भी आपका फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो वापस एप्पल की icloud सर्विस से लॉगइन होते ही “Find my iPhone” पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही वेबसाइट आपके फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करेगी। इस सर्विस की मदद से दूर बैठे हुए अपने फोन का सारा डाटा डिलीट किया जा सकता है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lookout&feature=search_result