Pages

Tuesday, June 9, 2015

Hindi subtitle for English Movies

जैसा की मैंने आपको "Tech-QA" से आपको पहले भी परिचय कराया था, जोकि मेरा एक छोटा सा प्रयास था, कि "हिंदी" में ही तकनीकी समस्यायों का समाधान मिल सके | परिणाम काफी बढ़िया रहा ..कई लोग जुड़े ...अब ये संख्या 98 तक पहुँच चुकी है | तो वहीँ पर कल "सोनू" भाई ने सवाल पूछा था, कि कैसे English movies को हिंदी में कन्वर्ट किया जा सकता है | मैं कोई सटीक उत्तर तो नहीं दे पाया, शायद Dubbing  software से जुड़ा हो |  अगर आपको ऐसा कोई तरीका पता हो तो जरूर बताईये |
पर मैंने इसका एक दूसरा उपाय सुझाया है, वो हैं subtitle के जरिये |
वहां यहाँ भी साझा कर रहा हूँ |
Subtitles जिससे आप आवाज को अपनी भाषा में पढ़ सकते है, जिसे लिखित भाषांतर देना भी कहते है |
इसके लिए आपको मूवी के लिए Subtitles ढूंढ़नी होती है  उसके लिए एक बढ़िया और सरल सोफ्टवेयर बता रहा हूँ |
subtitles-379173-1279099547
Subtitles 1.1
Download Link: subtitles.com.br/subtitles.htm
इन्स्टाल कर लेने के बाद, मूवी फाईल पर जब आप राईट क्लिक करेंगें,
तो आपको किस भाषा में Subtitles सर्च करना है, उसका आप्शन मिलेगा ..(हिंदी
भी है)
सर्च कर लीजिये ..डाउनलोड कीजिये
अगर आप VLC Player इस्तेमाल करते है तो,  video-> subtitle Track --> Load file.
Subtitles search
करने के विकल्प और भी हैं, जैसे
opensubtitles.org/
www.subs.to/
www.subtitlesync.com.ar/en
www.5sub.com/
anysubs.com/
www.divxsubtitles.net/
एक और सोफ्टवेयर:
SubtitleSearch

No comments:

Post a Comment