Pages

Monday, June 8, 2015

Mobile Location Tracker

मोबाइल लोकेशन ट्रैकर एंड्रॉइड के लिए एक बेहतरीन ऐप है जिसके जरिए आसानी से अपना फोन ट्रैक किया जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि ये ऐप तब भी काम करता है जब स्मार्टफोन का GPS ऑफ हो। जब भी आप इस ऐप को डाउनलोड करें तो सेटिंग्स के करते समय टाइम इंटरवल सेट कर दें। ये टाइम इंटरवल वो समय होगा जिसके बीच फोन की लोकेशन रिकॉर्ड की जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपने 5 मिनट का टाइम इंटरवल सेट किया है तो हर पांच मिनट बाद फोन की लोकेशन ट्रेस होगी और डाटा सेव कर लिया जाएगा।.


इस ऐप के जरिए अपनी करेंट लोकेशन एक क्लिक के जरिए शेयर की जा सकती है। अगर फोन खो जाए तो अपने परिवार वालों के फोन के जरिए अपना फोन ट्रैक किया जा सकता है। ये ट्रैकिंग ऐप अपने परिवार और दोस्तों के फोन की जानकारी रखने के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। खबर बनाने तक इस ऐप को गूगल प्ले पर 60,514 लोग रेटिंग दे चुके थे। 3.0MB साइज का ये ऐप गूगल प्ले से अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

ये ऐप फोन के गुम हो जाने के बाद भी उसकी एक्जेक्ट लोकेशन का पता लगाने में मदद करता है। बाकी सभी ऐप्स की तरह इस ऐप के लिए भी जरूरी है कि ये फोन में पहले से ही इंस्टॉल्ड हो। ये डिवाइस मैनेजर एक्जैक्ट लोकेशन का पता लगाने की कोशिश करता है इसके लिए फोन में मौजूद GPS सेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार एकदम सही जानकारी ना भी मिले तो भी फोन की आखिरी एक्जैक्ट लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर को डाउनलोड करने के बाद सेटिंग्स करके अपने फोन को गूगल अकाउंट से कनेक्ट किया जा सकता है। एक बार गूगल अकाउंट से कनेक्ट होने पर जितनी बार भी एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर एक्टिवेट होगा उतनी बार यूजर के गूगल अकाउंट पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने गूगल अकाउंट के जरिए खोए हुए डिवाइस का पिन कोड चेंज कर सकते हैं और फोन का पूरा डाटा भी डिलीट कर सकते हैं। खबर बनाने तक गूगल प्ले पर इस ऐप को 268,384 लोग रेटिंग दे चुके थे। 1.9MB साइज के इस ऐप को गूगल प्ले से 5 लाख से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं।

Find My Phone (Windows Phone)

ये ऐप विंडोज फोन के लिए है। ये विंडोज 7 और विंडोज 8 फोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार ये ऐप डाउनलोड कर लिया जाए तो WindowsPhone.com से इसे कनेक्ट किया जाता है। इसके बाद फोन की लोकेशन किसी भी जगह से ट्रैक की जा सकती है। इसके अलावा, फोन का डाटा लॉक किया जा सकता है, डिलीट किया जा सकता है फोन को साइलेंट से रिंग टोन मोड में डाला जा सकता है।

खोए हुए डिवाइस को लोकेट करने के लिए WindowsPhone.com पर जाकर फोन को मैप्स में लोकेट कर सकते हैं।
Find My iOS:

आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए एक खास ऐप डिजाइन किया गया है जो फोन के खो जाने पर उसकी लोकेशन के बारे में बताता है। Find My iPhone ऐप सिर्फ ios यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
यह ऐप एप्पल आईट्यून स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में ios 5 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इसी के साथ ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एप्पल की icloud सर्विस का इस्तेमाल करना भी जरूरी होगा। यह सर्विस iCloud.com से डाउनलोड की जा सकती है।

इस सर्विस को आईफोन में डाउनलोड करने के बाद अपने फोन से एप्पल आईडी बनानी होगी। इसके बाद जब भी आपका फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो वापस एप्पल की icloud सर्विस से लॉगइन होते ही “Find my iPhone” पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही वेबसाइट आपके फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करेगी। इस सर्विस की मदद से दूर बैठे हुए अपने फोन का सारा डाटा डिलीट किया जा सकता है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lookout&feature=search_result

No comments:

Post a Comment