Pages

Monday, July 20, 2015

हिंदी में तकनीकी जानकारियों के लिए जाएँ इन वेबसाइटों पर


आज के इस तकनीकी ज्ञान के युग में मोबाइल, इन्टरनेट, कंप्यूटर इत्यादि का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है, और यदि इनसे जुडी जानकारियां अपनी मातृभाषा हिंदी में पाना चाहते है तो निम्न वेबसाइटों के लिंक जरुर सहेज कर रख लें :
  1. डिजिट पत्रिका
  2. बीबीसी हिंदी - विज्ञानं
  3. गीज़बोट हिंदी
  4. विकीहाउ हिंदी
  5. विकिपीडिया तकनीकी विषय
  6. विकिपीडिया विज्ञानं विषय
  7. शोउटमी हिंदी
  8. हिंदी में हेल्प
  9. हिंदी इन्टरनेट ब्लॉग
  10. नवभारत टाइम्स तकनीकी 
  11. नवभारत टाइम्स तकनीकी और विज्ञानं
  12. जागरण हिंदी तकनीकी
  13. नई दुनिया हिंदी तकनीकी पेज
  14. अमर उजाला चैनल तकनीक
  15. जी न्यूज़ विज्ञानं पृष्ठ
  16. पत्रिका का विज्ञानं और तकनीक का पन्ना
  17. गजेट360 हिंदी
  18. आजतक गजेट
  19. वेबदुनिया हिंदी आई.टी. समाचार
  20. भास्कर का विज्ञानं और तकनीक कोलम
  21. भास्कर गजेट ज्ञान
  22. समय लाइव - विज्ञानं समाचार
  23. जागरण जोश - विज्ञानं | तकनीक
  24. द मोबाइल इंडियन
  25. हिंदी टेक गुरु
  26. जागरण जंक्शन तकनीकी पेज
  27. हिंदी टेकप्रेवुए ब्लॉग'
  28. साइंटिफिक वर्ल्ड हिंदी ब्लॉग
 यदि आपको और किसी अच्छी वेबसाइट के बारे में जानकारी है जिसपर विज्ञानं और तकनीकी में अच्छी जानकारियां हिंदी में उपब्ध है तो कमेंट करके हमें जरुर बताएं, धन्यवाद

Source:www.hindiinternet.com/2015/07/blog-post_73.html

रेल यात्रा के दौरान ये नंबर जरुर सेव कर लें



यदि आप ट्रेन से सफ़र कर रहे है तो कुछ नंबर आपके मोबाइल पर जरुर सेव किये हुए होने चाहिए, आइये जानते है क्या है नंबर और उनका उपयोग :

1512 - यदि यात्रा के दौरान आपके या आपके किसी भी सहयात्री के साथ कोई असामाजिक तत्व अपराधिक कृत्य करते है, तो इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत रेलवे पुलिस के साथ दर्ज करवा सकते है| आपकी शिकायत तुरंत नजदीकी रेलवे स्टेशन पुलिस तक पहुँच जाएगी| इस हेल्पलाइन के बाद आपको इन प्रकार की शिकायत के लिए किसी भी स्टेशन पर रुकने या उतरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी |
139-भारतीय रेल की पूछताछ सेवा के इस नंबर पर आप रेल आरक्षण, समय इत्यादि किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते है |
IRCTC ग्राहक सेवा नंबर : IRCTC पर किसी भी प्रकार की पूछताछ या जानकारी के लिए आप उनके इन कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर सकते है
011-23340000, 011-23345500, 011-23344787
1800-111-139 ( टोल फ्री )
दिल्ली/ एनसीआर : 011-39340000
चेन्नई : 044-2530-0000
अहमदाबाद : 079-2530-0000
बैंगलोर : 080-2530-0000
चंड़ीगढ़ : 172-2530-0000
हैदराबाद : 040-2530-0000
मुंबई : 022-2530-0000
IRCTC के खाने से सम्बन्धी शिकायत के लिए : 1800-111-321
IRCTC कैटरिंग कस्टमर केयर : 1800-1034-139, 0120-4383892~99

Source: http://www.hindiinternet.com/2015/07/blog-post_48.html

Add your name in National Voter's Services Portal

9:11 pm
 
0
यदि आप जानना चाहते है कि मतदाता सूची में आपका नाम कहाँ है, आपका "वोटर पहचान पत्र क्रमांक" क्या है इत्यादि, तो अब ये आप आसानी से कर सकते है |

इसके लिए आप "राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल" की निम्न वेबसाइट पर जाएँ:
http://electoralsearch.in/


इस वेबसाइट पर जाते ही आपको अपना नाम मतदाता सूची में खोजने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध होंगे, जैसे
  1. पूरा नाम
  2. जन्म तिथि 
  3. पिता / पति का नाम
  4. लिंग 
  5. राज्य
  6. जिला-निर्वाचन क्षेत्र
उदहारण के लिए मैंने यहाँ अपना नाम लिखकर, "खोजें / Search" पर क्लिक किया


परिणाम स्वरुप मुझे अपना मतदाता सूची का रिकॉर्ड मिल गया :


इस रिकॉर्ड में :
  • "View Details" पर क्लीक करके में अपनी सारी जानकारी देख सकता हूँ.
  • "Feed Adhaar No" पर क्लिक करके में अपने आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड के साथ लिंक कर सकता हूँ.
Source :http://www.hindiinternet.com/2015/07/blog-post_52.html

ऐसे करवाएं स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में अपना अटका काम

0

यदि आपका स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में आपका कोई काम अटका हुआ है और बार बार शाखा के चक्कर लगाने पर भी वह नहीं हो पा रहा है तो, अपनाएं ये आसान तरीका|

आपको सिर्फ इतना करना है कि बैंक में रजिस्टर किये अपने मोबाइल नंबर से एक एस.एम्.एस. भेजना है, 

अपने मोबाइल के सन्देश में जाकर, अंग्रेजी में UNHAPPY लिखकर 8008202020 पर भेज देना है|

 उसके बाद बैंक के अधिकारी आपको स्वयं फोन करके आपकी समस्या को सुलझाने के लिए कार्य करेंगे |

आशा है, कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, कमेंट के माध्यम से हमें अपनी राय से अवश्य अवगत करवाएं, धन्यवाद.

इन कोड को डायल कर पता करें खुद का मोबाइल नंबर


0

जब शुरू शुरू में नया मोबाइल नंबर लेते है और कोई पूछता है आपका नंबर क्या है, कई बार माथे पर बल पद जाना स्वाभाविक है |

यदि आप अपना मोबाइल नंबर अभी तक याद नहीं रख पाए है, तो आइये जानते है कैसे तुरंत पाता करें क्या है मेरा मोबाइल नंबर|

इसके लिए आपको अपने मोबाइल परनिम्न USSD कोड डायल करना पड़ेगा, नीचे सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के कोड दिए गए है:

- एयरटेल
  • *121*9
  • *282#
  • *140*1600#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *400*2*1*10#
-आईडिया 
  • *789#
  • *147*8*2#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *100#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *147#
  • *131#
  • *1#
  • *616*6#
- रिलायंस
  • *111#
  • *1#
वोडाफोन 
  • *111*2#
  • *555#
  • *555*0#
  • *777*0#
  • *131*0#
- BSNL
  • *888
  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • 164
- एयरसेल 
  • 234*4#
  • *122*131#
  • *131#
  • *1#
  • *888#
- वीडियोकॉन
  • *1#
वर्जिन
  • *1#
- उनिनोर
  • *555#
  • *1#
  • *444# 
- लूप 
  • *222#
  • *1#
  • *001#
 - BPL
  • *222#
  • *1#
  • *001#
- T24 
  • *1# डायल करें
- डोकोमो
  •  *580
  • 1#
  • *124#
  • *888#
 - MTNL
  • *8888# डायल करें

यदि आपको इनमे से किसी भी नंबर के बारे में किसी भी बदलाव की ताजा जानकारी हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं, धन्यवाद|
Source: http://www.hindiinternet.com/2015/07/blog-post_18.html

Tuesday, July 14, 2015

पिक्साबे - https://pixabay.com/ : यह वेबसाइट सिर्फ उत्तम गुणवत्ता के फोटो ही अपनी वेबसाइट पर रखती है, और इसके फोटो को आप स्वतंत्रता से अपने किसी भी प्रयोजन के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

अनस्पलैश - https://unsplash.com : मुफ्त हाई-रेसोलुशन फोटो, जिनको आप किसी भी प्रकार से प्रयोग कर सकते है, इसकी वेबसाइट पर जाते ही ये सन्देश आपका स्वागत करता है - "Free (do whatever you want) high-resolution photos.". यहाँ प्रतिदिन १० नए फोटो शामिल किये जाते है।

पिकोग्राफी - http://picography.co/ : क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस वाले इन फोटो को भी आप बिना किसी कॉपीराइट उल्लंघन की चिंता किये डाउनलोड कर सकते है। ध्यान रहे कि आप इनको अपना बताने की कोशिश न करें, इसके अलावा आप किसी भी प्रकार से इनका प्रयोग कर सकते है।

ग्रेटिसोग्राफी - http://www.gratisography.com/ : फोटोग्राफर 'रयान मेकगाइर्' द्वारा अपलोड की गयी इन फोटो को आप अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यों के लिए पूरी स्वतंत्रता से प्रयोग कर सकते है।

स्प्लिटसायर - http://www.splitshire.com/ : बिना किसी भी प्रकार के कॉपीराइट के बढ़िया क्वालिटी फोटो का संग्रह, आप इनको अपना बना कर बेच नहीं सकते लेकिन इसके अतिरिक्त आप इस वेबसाइट के फोटो को किसी भी प्रकार से प्रयोग कर सकते है।

लिटलविज़ुअल - http://littlevisuals.co/ : क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के फोटो आप इस वेबसाइट से किसी भी प्रकार से प्रयोग के लिए डाउनलोड कर सकते है।

मेगडीलीन - http://magdeleine.co/license/cc0/ : क्रिएटिव कॉमन के शून्य लाइसेंस वाले फोटो आपके किसी भी प्रकार के उपयोग के मुफ्त प्रयोग किये यहाँ से डाउनलोड किये जा सकते है।

पिकजम्बो - http://picjumbo.com/ : आपके व्यक्तिगत या व्यवसायिक, किसी भी प्रकार के प्रयोग के लिए मुफ्त फोटो का संग्रह यहाँ पर आपको मुफ्त डाउनलोड के लिए मिल जायेगा।

स्नेपोग्राफ़िक - http://snapographic.com/ : हाई-रेसोलुशन के फोटो, आपके किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए यहाँ से मुफ्त डाउनलोड किये जा सकते है।

नई ओल्ड स्टॉक - http://nos.twnsnd.co/ : बिना किसी कॉपीराइट के फोटो आपके डाउनलोड और उपयोग के लिए यहाँ उपलब्ध है।

लाइफ ऑफ़ पिक्स - http://www.lifeofpix.com/ : क्रिएटिव कॉमन के जीरो लाइसेंस वाले फ्री फोटो यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

गेटरेफे - http://getrefe.tumblr.com/


डेथ टू द स्टॉक फोटो - http://deathtothestockphoto.com/ : यहाँ आप अपने ईमेल को रजिस्टर करके १२१ MB के फोटो मुफ्त डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आपको नियमित रूप से हाई क्वालिटी के फोटो आपके रजिस्टर किये ईमेल पर भेजे जाते रहेंगे।
फ्री इमेजेज - http://www.freeimages.com/ : यहाँ आप मुफ्त फोटो के अलावा मुफ्त ग्राफ़िक्स भी अपने प्रोजेक्ट के लिए डाउनलोड कर सकते है, जैसे निम्न ग्राफ़िक इमेज
फ्री फोटो - http://all-free-download.com/free-photos/ : यहाँ पर आपको ८०,००० से भी ज्यादा फ्री फोटो मिल जायेंगे।
फ्री इमेजेज - http://www.freeimages.co.uk/galleries.htm : यहाँ फोटो, इमेज, ग्राफ़िक्स इत्यादि आपको मुफ्त डाउनलोड के लिए मिलेंगे। आप यहां अपने विषय और रूचि के अनुरूप फोटो को आसानी से ढूंढ सकते है, जैसे कंप्यूटर कीबोर्ड के लिए निम्न फोटो
Source: http://www.hindiinternet.com/2015/07/blog-post_13.html