Pages

Monday, July 20, 2015

Add your name in National Voter's Services Portal

9:11 pm
 
0
यदि आप जानना चाहते है कि मतदाता सूची में आपका नाम कहाँ है, आपका "वोटर पहचान पत्र क्रमांक" क्या है इत्यादि, तो अब ये आप आसानी से कर सकते है |

इसके लिए आप "राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल" की निम्न वेबसाइट पर जाएँ:
http://electoralsearch.in/


इस वेबसाइट पर जाते ही आपको अपना नाम मतदाता सूची में खोजने के लिए निम्न विकल्प उपलब्ध होंगे, जैसे
  1. पूरा नाम
  2. जन्म तिथि 
  3. पिता / पति का नाम
  4. लिंग 
  5. राज्य
  6. जिला-निर्वाचन क्षेत्र
उदहारण के लिए मैंने यहाँ अपना नाम लिखकर, "खोजें / Search" पर क्लिक किया


परिणाम स्वरुप मुझे अपना मतदाता सूची का रिकॉर्ड मिल गया :


इस रिकॉर्ड में :
  • "View Details" पर क्लीक करके में अपनी सारी जानकारी देख सकता हूँ.
  • "Feed Adhaar No" पर क्लिक करके में अपने आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड के साथ लिंक कर सकता हूँ.
Source :http://www.hindiinternet.com/2015/07/blog-post_52.html

2 comments: