Pages

Monday, July 20, 2015

रेल यात्रा के दौरान ये नंबर जरुर सेव कर लें



यदि आप ट्रेन से सफ़र कर रहे है तो कुछ नंबर आपके मोबाइल पर जरुर सेव किये हुए होने चाहिए, आइये जानते है क्या है नंबर और उनका उपयोग :

1512 - यदि यात्रा के दौरान आपके या आपके किसी भी सहयात्री के साथ कोई असामाजिक तत्व अपराधिक कृत्य करते है, तो इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत रेलवे पुलिस के साथ दर्ज करवा सकते है| आपकी शिकायत तुरंत नजदीकी रेलवे स्टेशन पुलिस तक पहुँच जाएगी| इस हेल्पलाइन के बाद आपको इन प्रकार की शिकायत के लिए किसी भी स्टेशन पर रुकने या उतरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी |
139-भारतीय रेल की पूछताछ सेवा के इस नंबर पर आप रेल आरक्षण, समय इत्यादि किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते है |
IRCTC ग्राहक सेवा नंबर : IRCTC पर किसी भी प्रकार की पूछताछ या जानकारी के लिए आप उनके इन कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर सकते है
011-23340000, 011-23345500, 011-23344787
1800-111-139 ( टोल फ्री )
दिल्ली/ एनसीआर : 011-39340000
चेन्नई : 044-2530-0000
अहमदाबाद : 079-2530-0000
बैंगलोर : 080-2530-0000
चंड़ीगढ़ : 172-2530-0000
हैदराबाद : 040-2530-0000
मुंबई : 022-2530-0000
IRCTC के खाने से सम्बन्धी शिकायत के लिए : 1800-111-321
IRCTC कैटरिंग कस्टमर केयर : 1800-1034-139, 0120-4383892~99

Source: http://www.hindiinternet.com/2015/07/blog-post_48.html

No comments:

Post a Comment