www.siliconindia.com
भारत में सक्रिय सबसे बड़ी प्रोफेशनल नेटवर्किग साइट्स में शुमार सिलिकॉनइंडिया डॉट कॉम में फीचर्स की कमी नहीं है। खबरें, लेख, रोजगार, शिक्षा और लाइफस्टाइल के बारे में यहां भरपूर जानकारी है। इसका नेटवर्क सेक्शन खासा लोकप्रिय है, जहां प्रोफाइल, कम्युनिटी, मेंबरशिप और सवाल-जवाब जैसे उपयोगी लिंक्स दिखाई देंगे।
www.brijj.com ब्रिज डॉट कॉम पर आप अपने क्षेत्र के पेशेवरों, हमउम्र दोस्तों या अपनी इंडस्ट्री के कारोबारियों के साथ मिलकर एक ग्रुप तैयार कर सकते हैं या दूसरों के बनाए ग्रुप के सदस्य बन सकते हैं। अगर आप प्रभावी प्रेजेंटेशन स्किल्स, इंटरव्यू के लिए तैयारी, ताजातरीन घटनाओं की जानकारी, कम्युनिकेशन स्किल्स, नए विचारों वगैरह में दिलचस्पी रखते हैं, तो भी ब्रिज आपको भाएगी।
www.apnacircle.com अपनासर्कल डॉट कॉम करीब चार करोड़ सदस्य होने का दावा करती है। यहां अपने पेशेवर साथियों, पुरानी कंपनियों के सहयोगियों, क्लासमेट्स वगैरह के संपर्क में रहना तो मुमकिन है ही, नए ग्राहकों, भागीदारों और कर्मचारियों की तलाश करने का भी यह अच्छा मंच है। आप अपने दोस्तों को वेबसाइट के जरिए और एसएमएस से फ्री संदेश भेज सकते हैं।
www.peerpower.com यह टॉप प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाई गई नेटवर्किग साइट है, जहां अपने क्षेत्र के टॉप प्रोफेशनल्स की तलाश करना और उनके साथ कनेक्ट होना बेहद आसान हो जाता है। इस वेबसाइट का स्लोगन है - फाइंड, कनेक्ट, शेयर एंड प्रॉफिट। यानी एक-दूसरे के अनुभवों से फायदा उठाएं और नए मौकों की तलाश करें।
www.toostep.com टूस्टेप डॉट कॉम वेबसाइट आपको दूसरों से कांटेक्ट करने के साथ-साथ उनकी समस्याएं सुलझाने और सही राय देने का मौका भी देती है, जिससे आप खुद को अपनी फील्ड में एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित कर सकते हैं। यहां तमाम नई नौकरियों की जानकारी मौजूद रती है। इसके पोर्टल के कम्युनिटीज सेक्शन में दर्जनों सेक्टरों के अहम मुद्दों पर पेशेवरों के बीच चर्चा का मौका भी देती है।
No comments:
Post a Comment