Pages

Monday, October 29, 2012

MOBILE पर इन नंबरों को डायल कर जान सकते हैं आप किसी का भी नंबर

देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत 96 करोड़ यूजर्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल यूजर देश है। एक से बढ़कर एक मोबाइल ऑफर्स, कई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी और सस्ती कॉलिंग इसके अहम कारणों में से एक है। वहीं, इसका फायदा उठाते हुए यूजर्स भी अब 1 सिम की बजाए एक साथ 2-2 सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

लेकिन इन सबके बीच कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स अक्सर अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं। और रिचार्ज के समय या फिर किसी को अपना मोबाइल नंबर देने के लिए दूसरों से मिस काल करने को कहते हैं। या फिर मोबाइल में सेव खुद के नंबर का सहारा लेते हैं। ऐसे में यूजर को कई दफा परेशानी या देरी का सामना करना पड़ता है।

इससे बचने के लिए देश में टेलीकॉम यूजर्स की तरफ से ऐसे नंबर्स दिए गए हैं, जिसे अपने मोबाइल में डायल कर आप बैलेंस सहित अपना मोबाइल नंबर भी जान सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस टेलीकॉम सर्विस में कौन सा नंबर ये काम करता है, तो चलिए हम आगे की स्लाइडों में आपको बता देते हैं।

वोडाफोन- *111*2# (कॉल करे)

एयरसेल- *122*131# (कॉल करे)

बीएसएनएल- 164 (कॉल करे)

रिलायंस- *1# (कॉल करे)

आइडिया- *1# (कॉल करे)

टाटा डोकोमो- *580# (कॉल करे)

वर्जिन जीएसएम- *1# (कॉल करे)

यूनिनार- *555# (कॉल करे)

एमटीएस- 51230 (एसएमएस भेजें)

एयरटेल- *121*9# (कॉल करे)

Source: Bhaskar Newa Paper.......

No comments:

Post a Comment