1. बढ़े हुए
ब्लडप्रेशर में शहद
का सेवन लहसुन
के साथ करना
लाभप्रद होता है।
2. रोजाना शहद खाने
से मांसपेशियां मजबूत
होती हैं। शहद
का सेवन करने
से पाचन तंत्र
मजबूत होता है।
3. शहद रोज
खाने से आंखों
की ज्योति बढ़ती
है। आंखें स्वच्छ
व चमकीली बनती
है।
4. ठंडे पानी
में शहद मिलाकर
प्रतिदिन सेवन करने
से त्वचा का
रंग साफ होता
है तथा चेहरे
पर लालिमा एवं
कांति भी आ
जाती है
5. त्वचा सम्बन्धी रोग
हो या कहीं
जल-कट गया
हो तो शहद
लगाएं। जादू सा
असर दिखाई देगा।
6. प्रतिदिन
25 ग्राम शहद दूध
के साथ जरूर
लें । इससे
शरीर को ताकत
मिलती है।
7. रात को
सोने से पहले
दूध के साथ
शहद लेने पर
बहुत अच्छी नींद
आती है।
8. रोजाना शहद लेने
से पेट के
छोटे-मोटे घाव
और शुरुआती स्थिति
का अल्सर शहद
को दूध या
चाय के साथ
लेने से ठीक
हो सकता है।
9. कब्जियत में टमाटर
या संतरे के
रस में एक
चम्मच शहद डालकर
सेवन करें, लाभ
होगा।
10. दूध
में शक्कर की
जगह शहद लेने
से गैस नहीं
बनती और पेट
के कीड़े भी
निकल जाते हैं।
Source: Dainikbhaskar.com
Source: Dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment