Pages

Sunday, December 16, 2012

SMS save in Gmail Account


यूजर्स की एसएमएस मैमोरी संबंधी दिक्कत को ध्यान में रखते हुए जीमेल ने अपने यूजर को एक नई सुविधा दे दी है। इसमें यूजर अपने मोबाइल के सारे एसएमएस को Gmail में सुरक्षित रख सकेंगे। इस फीचर का उपयोग करना बेहद आसान होगा। बस इसके लिए मोबाईल यूजर के पास Gmail एकाउंट होना जरुरी है।
इस सुविधा को उपयोग करने के लिए यूजर के पास एंड्रॉयड मोबाईल फोन के साथ जीमेल एकाउंट का होना जरुरी है, तभी यह सुविधा एक्टिवेट हो सकती है।
  1. •    सबसे पहले आपको को अपने एंड्रॉयड फोन में बैकप प्लस (sms backup+) नाम से एप्लीकेशन को गूगल प्लस से डाउनलोड करना होगा।
  2. •    इसके बाद आप अपने जीमेल एकाउंट को लॉगिन करते हुए, उसकी सेटिंग में जाना होगा। जहां आपको एक IMAP नाम से ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन को इनेबल करना होगा। जिससे जीमेल आपके मोबाइल के एसएसएम को सेव करने की सुविधा की अनुमति देगा
  3. •    अनुमति मिलने के बाद एप्लीकेशन डाउनलोड ऑप्शन आएगा। उसे आपको अपने मोबाईल में डाउनलोड करना होगा।
  4. •    एप्लीकेशन को मोबाईल में डाउनलोड करने के बाद उसे ओपेन करें इसके बाद उस एप्लीकेशन को आपको सबसे पहले जीमेल सेटिंग में सेट करना होगा। फिर उसके बाद आपको अपना जीमेल एकाउंट नए तरीके से लॉगिन करना करना होगा।
  5. •    इससे आपके मोबाइल में यह सुविधा शुरु हो जाए। आपके मोबाइल के सारे एसएमएस आपके जीमेल एकाउंट में सेव होना शुरु हो जाए, इसको लिए आपको मोबाइल फोन में एक पैनल को ओपन करना होगा,जिसमें जीमेल को कनेक्ट करने के लिए आपको ग्रांट एक्सेस ऑप्शन में जाना होगा।
  6. •    फिर आपको वहां बैकअप ऑप्शन में क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही,आपके मोबाईल के सारे एसएमएस तुरंत ही जीमेल में सेव होना शुरु हो जाएंगे। इस प्रक्रिया में आपके मोबाईल मे सेव एसएमएस को कोई नुकसान नहीं होगा
  7. यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment