WinPatrol
यह कंप्यूटर में होने वाले बदलाव पर निगाह रखते हुए वायरस या स्पाईवेयर से किए जाने वाली छेड़छाड़ का समय रहते पता लगा लेता है। विनपेट्रोल ऐसे बदलाव को भांपने में माहिर है और गड़बड़ करने वाले वायरस या सॉफ्टवेयर को डिलीट करने का मौका देता है। यह विंडोज के स्टार्ट अप प्रोग्राम हटाने और उसकी गति सुधारने में भी सक्षम है ताकि कंप्यूटर तेजी से स्टार्ट हो सके।
WinPatrol.com
Malwarebytes
अगर कंप्यूटर में वायरस, स्पाईवेयर या किसी दूसरी किस्म की सिक्योरिटी समस्या का अंदेशा है, तो यह छोटा-सा टूल उसे दूर कर सकता है। इसे इंस्टॉल करके आप भविष्य में वायरस, स्पाईवेयर या की-लॉगर जैसी अप्रिय स्थितियों से बच सकते हैं। आकार में छोटा यह एक बहुत ही मजबूत सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो फ्री में उपलब्ध है। यह सिस्टम में मौजूद मेलवेयर्स का सफाया कर देगा।
malwarebytes.org
Duplicate Files Searcher
अपनी फाइलों और फोल्डरों को सहेजने, बैक-अप लेने, दो कंप्यूटरों के बीच फाइलों के आदान प्रदान या कई बार कंप्यूटर फॉर्मेट करने के कारण सिस्टम में एक ही फाइल की कई कॉपी बन जाती हैं। उनमें से कुछ बीच-बीच में संशोधित भी हो जाती हैं, जबकि कुछ वैसी ही पड़ी रहती हैं। यानी कौन-सी नई है, कौन-सी पुरानी, कौन-सी छोटी, कौन-सी बड़ी और कौन-सी सबसे ज्यादा अपडेटेड। इस समस्या का समाधान कर सकता है Duplicate Files Searcher जो सिस्टम में डुप्लीकेट फाइल को खोज, उनके बीच तुलना कर गैरजरूरी फाइलों को डिलीट करने की सुविधा देता है।
tinyurl.com/3ubwjmg
Revo Uninstaller
अगर आप विंडोज में इंस्टॉल किए गए किसी सॉफ्टवेयर को हटाना चाहते हैं, तो कंट्रोल पैनल में प्रोग्राम्स सेक्शन में जाकर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी फाइलें नहीं हटती, कुछ रह जाती हैं। रेवो अनइंस्टॉलर यह काम बखूबी करता है। वह ऐसे सॉफ्टवेयर से जुड़ी तमाम फाइलों, फोल्डरों और सेटिंग्स को मिटा देता है। इसका फ्री वर्जन एक महीने तक सभी फीचर्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
revouninstaller.com
update Checker
ज्यादातर सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने उत्पाद के नए वर्जन और अपडेट जारी करती हैं, लेकिन बहुत कम यूजर बार-बार उनकी वेबसाइट पर जाकर उन्हें देखने का वक्त निकाल पाते हैं। इस लिहाज से update Checker उपयोगी साबित हो सकता है। यहां जाकर आप पता लगा सकते हैं कि जरूरत के सॉफ्टवेयर का कोई अपडेट तो नहीं आया।
filehippo.com /
updatechecker
Stickies
यह असल में स्टेशनरी की दुकान पर मिलने वाले पीले रंग के स्टिकी नोट्स (पोस्ट इट) पर आधारित है। अगर आप अधूरे कामों, जरूरी तारीखों, बैठकों आदि को भूल जाते हैं, तो यह सॉफ्टवेयर इस समस्या को हल करने में मदद करेगा। आम सॉफ्टवेयरों के उलट, स्टिकीज के जरिए बनी फाइलों को अलग से खोलने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि वे खुली हुई ही मॉनीटर की स्क्रीन पर चिपकी रहती हैं। इन्हें आसानी से इधर-उधर खिसकाया, मिनीमाइज या बंद भी किया जा सकता है। ये महत्वपूर्ण कामों को याद रखने में मददगार है।
zhornsoftware.co.uk/stickies
FontViewOK
सही वक्त पर सही फांट चुनने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। इस सॉफ्टवेयर में आप पसंद का कोई भी टेक्स्ट अलग-अलग फांट्स में देखकर उनके बीच तुलना भी कर सकते हैं। इसके लिए सॉफ्टवेयर में दो अलग-अलग विंडोज भी बनाने की सुविधा है। एक तरफ एक फांट का टेक्स्ट और दूसरी तरफ दूसरे फांट का टेक्स्ट देखकर आप पसंद के फांट का चुनाव कर सकते हैं।
softwareok.com
No comments:
Post a Comment