आज अधिकांश लोगों का जीवन नौकरी पर ही निर्भर है। जिन लोगों के पास अच्छी जॉब है उनका जीवन सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण और खुशियोंभरा होता है। वहीं कुछ लोग अच्छी नौकरी की खोज में लगे रहते हैं फिर भी मनोवांछित जॉब नहीं मिल पाती।
अच्छा रोजगार न मिल पाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे योग्यता की कमी, मेहनत की कमी, अवसरों की कमी आदि लेकिन यदि आप पूरी तरह योग्य और मेहनती हैं फिर भी नौकरी नहीं मिल पा रही है तो हो सकता है कोई ग्रह दोष आपको परेशान कर रहा हो।
ज्योतिष के अनुसार यदि आपको कई प्रयास करने बाद भी सही नौकरी नहीं मिल रही है तो निम्न उपाय करें। किसी भी मंगलवार को शुभ मुहूर्त में हनुमानजी का ऐसा चित्र खरीदें जिसमें उनका रंग सफेद हो। ध्यान रहें उनके वस्त्रों का रंग सफेद न हो। उस फोटो को घर लेकर आएं और जिस दिशा में आप सिर रखकर सोते हैं ठीक उसके सामने वाली दीवार पर हनुमानजी का फोटो लगा दें। प्रतिदिन उठने के तुरंत बाद बजरंग बली के दर्शन करें। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपको अच्छी नौकरी मिलने के योग बनेंगे।
ध्यान रहें इस प्रयोग के साथ आपको अपने प्रयास भी पूरी ईमानदारी के करने हैं और किसी भी प्रकार के अधार्मिक कृत्यों से बचें। कलयुग में हनुमानजी जल्दी ही हमारी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण वाले देवता माने गए हैं। इनके नित्य दर्शन से जॉब के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी दूर होंगी।
कोटा एटीएम पर अभी तक अनपढ़ लोगों के ही अंगूठे लगते थे, अब पढ़े-लिखे लोगों को भी यही तरीका आजमाना पड़ेगा। फिलहाल यह बैंकों का प्रस्ताव है। इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी तो वह दिन दूर नहीं जब नोट निकलवाने के लिए एटीएम पर अंगूठा लगाना पड़ जाएगा। इतना ही नहीं इस सुविधा के बाद ग्राहकों को एटीएम कार्ड की जरूरत भी समाप्त हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment