Pages

Tuesday, April 12, 2011


ऐसा कहते हैं कि यदि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी नोंक-झोंक उनके बीच प्रेम को बढ़ाती हैं। यह बात कई बार विपरित फल देने वाली साबित होती है जब छोटे-छोटे झगड़े बड़ा रूप ले लेते हैं।


यदि बार-बार ऐसा होने लगे तो वैवाहिक जीवन काफी मुश्किल सा लगने लगता है। इस प्रकार की परिस्थितियों से बचने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार कई ऐसी टिप्स बताई गई हैं जिनसे पति और पत्नी दोनों के बीच सदैव प्रेम बना रहेगा और साथ धन संबंधी परेशानियां भी दूर होंगी।

बेडरूम का वातावरण खुशनुमा कैसे बनाएं? इस संबंध में वास्तु और फेंगशुई की यह टिप्स अपनाएं-

पति-पत्नी अपने बेडरूम में राधा और श्रीकृष्ण का प्रेम प्रदर्शित करता हुआ फोटो लगाएं। इस चित्र के सकारात्मक प्रभाव से दोनों का जीवन में प्रेम और खुशियों का संचार होगा।

बेडरूम में लाल, गुलाबी रंगों के पर्दे, कुशन, खिड़कियों, चादर, रजाई आदि का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें। लाल रंग प्रेम को दर्शाता है।

प्यार बढ़ाने के लिए सिरामिक की बनी विंड चाइम्स लगाएं। इसकी मधुर ध्वनि मन को हमेशा शांत बनाए रखती है।

बेडरूम सजाकर रखें, यहां कबाड़ जमा होने दें। ध्यान रखें की यहां साइड टेबल पर कोई भी वस्तु धूल भरी, बेतरतीब और बिखरी हुई हो।

लवबर्ड प्रेम के प्रतीक हैं इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखें।

बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा में दिल की आकृति की घड़ी लगाएं।

पति-पत्नी के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें।

No comments:

Post a Comment