लंदन। फल या इसका जूस दोनों शरीर के लिए लाभदायक हैं। लेकिन अगर कुछ जूस आपस में मिक्स कर एक कॉकटेल तैयार कर लिया जाए तो यह दिल के दौरे के खतरे को काफी कम कर देता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने 7 प्रकार के फलों सेब, अंगूर, ब्ल्यूबेरीज, स्टॉबेरीज आदि से एक कॉकेटल बनाया है जो आघात के खतरों को कम करता है। उन्होंने इसे सुपरस्मूथी नाम दिया है।
13 फलों से बने आइडल कॉकटेल का तो कहना ही क्या। यह तो दिल के रोगों के लिए रामबाण है। फ्रेंच वैज्ञानिकों का कहना है कि फलों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और कई तरह के यौगिक पाए जाते हैं। ये यौगिक धमनियों में खून को जमने नहीं देते। दिल के दौरे इन धमनियों में खून जमने के कारण भी पड़ते हैं। स्ट्रॉसबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि फलों के जूस से खून का बहाव भी तेज होता है जिससे दिल को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहती है।
No comments:
Post a Comment