बताया गया है कि सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले आप संबंधित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से कन्फर्म कर सकते हैं कि इंजिन और चेसिस नंबर के अलावा गाड़ी का मेक उसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के मुताबिक है या नहीं। इसके लिए सिटिजन फर्स्ट मुहिम के तहत जो सर्विस शुरू की गई है, उसमें फोन नंबर 9811599901 पर मेसेज भेजना होगा। मेसेज बॉक्स में लिखें SV स्पेस रजिस्ट्रेशन नंबर या इंजिन नंबर या चेसिस नंबर। यह सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी।
दरअसल अक्सर देखने में आता है कि चोरी की गाड़ियां फर्जी कागजातों के जरिए लोगों को बेच दी जाती हैं। और फिर इन्हे खरीदने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस एसएमएस सर्विस के जरिए इन दिक्कतों से बचा जा सकता है।
Source: http://business.bhaskar.com/
No comments:
Post a Comment