वेब ब्राउजर्स की दुनिया में मोजिला फायरफॉक्स और गूगल क्रोम के बीच एक प्रतिस्पर्धा चल रही है। यह प्रतिस्पर्धा यूजर्स के बीच सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले ब्राउजर के खिताब को लेकर है। इस होड़ में बढ़त बनाने के लिए गूगल क्रोम ने कुछ एड-ऑन पेश किए हैं, जो उस पर ब्राउजिंग को और सरल बनाते हैं। इनकी मदद से ब्राउजिंग करते हुए कई दूसरे कामों को भी अंजाम दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
स्टेफोक्स्ड : इंटरनेट पर काम करते हुए बात जब उत्पादकता की आती है तो अक्सर हम ही अपने सबसे बड़े दुश्मन साबित होते हैं। यानी फिजूल की वेबसाइट देखने में ही अपना समय खपा देते हैं। इस आदत से छुटकारा पाने में मदद करेगा स्टेफोक्स्ड एड-ऑन। यह ब्राउजिंग के लिए एक समय तय कर देगा और जैसे ही आप उस निर्धारित समय सीमा को पार करेंगे, साइट अगले दिन तक के लिए ब्लॉक हो जाएगी। इस एड-ऑन को यूजर अपनी जरूरत के लिहाज से कस्टमाइज यानी सेट कर सकता है।
एवियारी : एवियारी एड-ऑन ब्राउजिंग के साथ ही फोटो एडिट करने की सुविधा देता है। ब्राउजिंग करते हुए फोटो पर राइट क्लिक करें। फिर एवियारी के कंटेक्स्ट मैन्यू में जाकर एडिट इमेज कमांड दें। इसके साथ ही फोटो एक नए विजेट में खुल जाएगी, जहां आप उसके कलर समेत अन्य तकनीकी पहलुओं के साथ छेड़-छाड़ कर सकते हैं।
सेशन मैनेजर : पहले के ब्राउजिंग सेशन से किसी वेबसाइट को खोजने से राहत देता है यह एड-ऑन। यह एक तरह से ब्राउजिंग की हिस्ट्री को सेशन के अनुरूप सहेज कर रखता है। इसकी मदद से आप सिलसिलेवार क्रम से साइट खोल सकते हैं।
टास्क फोर्स : यह एड-ऑन जीमेल के इनबॉक्स को केंद्रीय नर्व सेंटर में बदल देता है। यानी ई-मेल को टास्क में बदल उसके बारे में यूजर को बराबर अपडेट रखता है। इस तरह बार-बार पहले आए ई-मेल को खोल उसमें दिए निर्देशों को पढऩे से निजात मिल जाती है।
थिंग्स टू डू : यह प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कामों को सूचीबद्ध करता है। यह एड-ऑन टू डू लिस्ट में एडिटिंग और उन्हें डिलीट करने की सुविधा देता है। यही नहीं, इसके की-बोर्ड शॉर्टकट से नेवीगेशन भी सरल बनता है।
एडदिस : शेयरिंग के शौकीनों के लिए यह एड-ऑन बड़े काम का साबित होगा। ब्राउजर पर क्लिक कर इस बटन को जोड़ते ही यूजर 300 अलग-अलग वेबसाइट्स पर अपना कंटेंट शेयर कर सकता है। इसकी मदद से ट्वीट करते हुए ई-मेल या अन्य लिंक शेयर किए जा सकते हैं। वह भी बगैर वेब पेज को बदले हुए। यह अनुवाद की सुविधा भी देता है। इसके जरिए किसी विदेशी भाषा की साइट के कंटेंट का अपनी भाषा में अनुवाद किया जा सकता है।
फास्टेस्ट क्रोम : यह एड-ऑन नाम के अनुरूप वेबपेजों को तेज गति से लोड करने की सुविधा नहीं देता है। इसके बजाय यह कई ऐसे फीचर्स को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, जिससे ब्राउजिंग का काम जल्द निपट जाता है। उदाहरण के तौर पर यह अगला पेज अपने आप ही लोड कर लेता है। अगर पढ़े जा रहे पेज पर किसी शब्द या अंश को हाईलाइट किया जाता है, तो यह एक नई विंडो को खोल उस पर उसका अर्थ और संदर्भ पेश कर देता है।
स्पीकइट : इंटरनेट पर एक साथ कई कामों को अंजाम देने वालों के लिए यह बड़े काम का एड-ऑन है। इसे इंस्टॉल करने के बाद किसी टेक्स्ट को हाईलाइट करने पर यह उसे बोल कर सुनाता है। इस तरह यूजर दूसरे काम को निपटाते हुए अपनी पसंद की जानकारी भी कर सकता है।
Click here to go on https://chrome.google.com/webstore/category/extensions
source: Dainik Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment